वाइस प्रधान स्वर्णदीप सिंह की अगुवाई में राजपुरा से सैकड़ों यूथ कांग्रेसी पहुंचे दूधनसाधा
राजपुरा (Bhupinder Kapoor)कृषि कानून के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुक्त चौक से रवाना हुएl रोष रैली की अगुवाई जिला पटियाला के देहाती प्रधान निर्भय सिंह कंबोज ने की इस मौके यूथ कांग्रेस की ओर से हजारों ट्रैक्टर गाड़ियां लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता रवाना हुए इस मौके यूथ कांग्रेस शहरी उप प्रधान स्वर्णदीप सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए इस मौके वरुण मुंडेजा, तरुण कटारिया, मोहब्बत बाजवा , जनरल सेक्टरी कमलजीत बेनीवाल, पाली बेनीवाल, हरभजन वीरू, शेकी, हरविंदर सिंह आदि अपने अपने काफिले के साथ पहुंचेl
Comments
Post a Comment